Barabanki News: विशुनपुर में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम आदि गांवों में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

बाराबंकी न्यूज़:  बाराबंकी के ब्लॉक फतेहपुर (विशुनपुर) में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन  के तत्वाधान में हमारा गांव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम शेखपुर मखदूम बसारा व सरैया पंचायत भवन में स्वयंसेवी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें 32 गांव के कुल 78 स्वयंसेवियों का ग्राम प्रधान श्री लालजी गौतम जी द्वारा रोली चंदन लगाकर स्वागत किया गया एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतीत के रूप में प्राथमिक विद्यालय शेखपुर मखदूम के प्रधानाचार्य आलोक वर्मा जी व जूनियर विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनीश यादव सहायक अध्यापक निसार अहमद , सुनीता मैम उपस्थिति रही ।प्रशिक्षण में मुख्य रूप से कक्षा 3-5 में भाषा और गणित की बुनियादी दक्षताओं को आसान तरीकों से सिखाने की गतिविधियों को शामिल करके स्वंयसेवको को प्रशिक्षित किया गया। जिसमें कक्षा 3से5 के बेसिक के बच्चों के साथ किन-किन गतिविधियों का प्रयोग करना है। उसको डेमो करके स्वयंसेवियों को दिखाया गया। व टी.एल.एम. संख्या चार्ट बारहखडी, कहानी, फ्लैश कार्ड अंक कार्ड, अनुच्छेद कार्ड, फॉर्मेट आदि टी.एल.एम स्वयंसेवियों को दिया गया। साथ ही साथ प्रथम द्वारा समुदाय में चल रहे चिल्ड्रंस क्लब कक्षा 3-8,  की भी जानकारी दी गई। बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों के साथ किस प्रकार से सहयोग करें।की बच्चे पढ़ाई में रुचि लें, प्रथम संस्था से शकील अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव में संचालित माता समूह के माध्यम से समय– समय पर साप्ताहिक बैठक भी आयोजित की जा रही है।यह कैंपेन चार सप्ताह का होगा जिसमें स्वयंसेवी प्राथमिक विद्यालय में जाकर बच्चों का मूल्यांकन करके उनके साथ शिक्षण कार्य करेंगे। ब्लॉक फतेहपुर के 32 गांव में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में SCTA रोहित प्रसाद जी व टीम लीडर देवेंद्र सिंह चाहर जी के द्वारा बताया गया कि फतेहपुर ब्लॉक के 39 गांव व 50 यूनिट में लर्निंग कैंप व 35 गांव के 50 आंगनवाड़ी में(अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन ECE) का प्रोग्राम संचालित हो रहा है प्रतिभागी स्वयंसेवियों को 3–6 आयुवर्ग (प्री प्राइमरी )के बच्चों की तैयारी क्यों जरूरी है। एवं उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा,स्वच्छता,स्कूल की तैयारी ,देखभाल, आदि विषयों पर बातचीत किया गया। प्रतिभागी स्वयंसेवी को नाश्ते के रूप में मिष्ठान वितरित किया गया।टीम सदस्य सदानन्द राय, शकील अहमद, साधना यादव रत्ना कश्यप, नीरज यादव, राजन कुमार, अजय कुमार रजनी वर्मा, अनुज शुक्ला जी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह (प्रधान सम्पादक बाराबंकी टाइम्स न्यूज़)

Popular posts
Barabanki News: ज्ञानदीप मॉडल स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री ने किया संबोधन
चित्र
Barabanki News: बड्डूपुर में मार्फिन तस्कर धराः लखनऊ के युवक से 80 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, एनडीपीएस एक्ट में जेल
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र
Barabanki News: सीडीओ की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न
चित्र
Barabanki news: नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक
चित्र