बाराबंकी: 20 मार्च। मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिला पोषण समिति, एमडीएम एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पोषण ट्रैकर ऐप पर वजन फीडिंग, सैम बच्चों से संबंधित सूचना, वी.एच.एस.एन.डी., एन.आर.सी. प्रगति विवरण, हॉट कुक्ड फूड योजना का संचालन, समुदाय आधारित गतिविधियां, खाद्यान्न वितरण संबंधी सूचना, पूर्व प्राथमिक शिक्षा से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने पोषण ट्रैक्टर पर समस्त इंडिकेटर की फीडिंग निर्धारित तिथि तक पूर्ण रूप से कराए जाने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मुख्य सेविका, बाल विकास परियोजना अधिकारी को सैम बच्चों के घर गृह भ्रमण कर पोषण परामर्श प्रदान करने से संबंधित निर्देश दिए गए। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हॉट कुक्ड फूड योजना से समस्त लाभार्थियों को शत प्रतिशत आच्छादित किया जाए। बैठक में पूर्व प्राथमिक शिक्षा के संबंध में चर्चा की गई और अब तक की प्रगति से बैठक को जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्र को एक मॉडल केंद्र के साथ साथ पूर्व प्राथमिक शिक्षा के संसाधन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। बैठक में पूर्व प्राथमिक शिक्षा से संबंधित आगामी योजना के बारे में भी चर्चा की गई, जिसके अंतर्गत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के सीखने को ध्यान में रखते हुए स्टैंडर्ड बाला डिजाइन (बिल्डिंग ऐज लर्निंग एड) के क्रियान्वयन के संबंध में निर्देश दिए गए। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस काव्या सी सहित स्वास्थ्य विभाग और सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह (प्रधान सम्पादक बाराबंकी टाइम्स न्यूज़)