28 फरवरी को हुए हमले के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान मौत, कोल्ड स्टोर मालिक का बेटा आरोपी
फतेहपुर-बाराबंकी: फतेहपुर में एक कोल्ड स्टोर ठेकेदार की हत्या का मामला सामने आया है। दशरथ कोल्ड स्टोर में आलू की भराई-उतराई का काम करने वाले शिव प्रकाश पर 28 फरवरी को हमला किया गया।
गंभीर हालत में शिव प्रकाश को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी सोनी देवी ने 2 मार्च को शिकायती पत्र दिया। उन्होंने कोल्ड स्टोर मालिक के पुत्र, लिपिक मिलन और विनेश पर आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक का शव उनके गृह ग्राम काजीपुर लाया गया है। शिव प्रकाश की पत्नी और तीन बच्चों की स्थिति चिंताजनक है। परिवार के सभी सदस्य शोक में डूबे हुए हैं।
रिपोर्ट- मोहम्मद अबरार