Barabanki News: बड्डूपुर में मार्फिन तस्कर धराः लखनऊ के युवक से 80 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, एनडीपीएस एक्ट में जेल
• BARABANKI TIMES
बाराबंकी:बड्डूपुर में पुलिस ने एक मार्फिन तस्कर को पकड़ा है। एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई हुई। पकड़े गए आरोपी का नाम प्रदीप कुमार रावत है। वह 28 साल का है। वह लखनऊ के तालकटोरा इलाके की शिवाजी पुरम कॉलोनी राजाजीपुरम का रहने वाला है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान आरोपी की हरकतें संदिग्ध लगीं। जब तलाशी ली गई तो उसके पास से 80 ग्राम मार्फिन मिली। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत केस दर्ज किया है। उसे जेल भेज दिया गया है। इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक अजेंद्र प्रताप सिंह, निष्कर्ष चौरसिया, हेड कांस्टेबल गणेश बाबू, कांस्टेबल अमरेश वर्मा, आशीष यादव और चट्टान सिंह शामिल थे।