घुंघटेर: बाराबंकी के थाना घुघंटेर में एसडीएम फतेहपुर कार्तिकेय सिंह और थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान राजस्व विभाग से तीन प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष दो प्रार्थना पत्रों की जांच प्रक्रिया चल रही है।
कार्यक्रम में दरोगा ऊमा शंकर सिंह और हेड कांस्टेबल काशीनाथ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही उन्हें समाधान के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
थाना समाधान दिवस हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित किया जाता है। इससे आम जनता को अपनी समस्याओं के समाधान में सहूलियत मिलती है।
रिपोर्ट-संदीप कुमार