घुंघटेर: उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी के थाना घुघंटेर के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अनुज नाम के 19 वर्षीय युवक का शव सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीलगांव फॉर्म के जंगल में पेड़ से लटकता हुआ मिला है।
उमरिया गांव निवासी अनुज के पिता मदन रावत ने कल थाना घुघंटेर में अपने लड़के की गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज करते ही थाना घुघंटेर के थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने टीम गठन कर जांच शुरू कर दी थी।
सीतापुर जिले के थाना अटरिया की पुलिस ने घर के परिजनों को सूचना दी और परिजन मौके पर पहुंचे। थाना घुघंटेर की पुलिस भी मौके पर पहुंची और थाना अटरिया की पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस जांच में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट-संदीप कुमार