डीएम की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक आयोजित
आईजीआरएस के निस्तारण में शिकायत कर्ता से फीडबैक भी लें अधिकारी
बाराबंकी: 10 फरवरी। सोमवार को जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में राजस्व कार्यों एवं
कर-करेत्तर सम्बन्धी समीक्षा बैठक आयोजित हुई। राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुई जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने सभी तहसीलों में लंबित वादों के विषय में गहन समीक्षा की और सम्बंधित अधिकारियों को समयान्तर्गत मुकदमों के निस्तारण के निर्देश दिए।
🛑पुराने मुकदमों का शीघ्रता से हो निस्तारण
जिलाधिकारी ने धारा 24 के मामलों में लंबित वादों की संख्या अधिक होने पर नाराज़गी जताई और सम्बंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि धारा 24 के मामलों के निस्तारण में तेजी लाई जाए, 3 साल से अधिक और 5 साल से अधिक समय के मुकदमें मिशन मोड में निस्तारित किये जायें। जिलाधिकारी के कहा कि धारा 24 के मुकदमें एक साल से अधिक समय तक किसी कोर्ट में नहीं चलने चाहिए। वहीं धारा 34, धारा 38, धारा 67 के मुकदमों को भी समय सीमा में निस्तारण किया जाए, धारा 80 व धारा 116 से सम्बन्धी मुकदमों का समय से निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वामित्व निर्धारण के कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही खतौनी में अंश निर्धारण की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से और समयानुसार की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ई-खसरा बनाने की प्रक्रिया बहुत धीमी है उसमें तेजी लाई जाए। उत्तराधिकार, स्वामित्व, रियल टाइम खतौनी और ई- परवाना से सम्बंधित मामलों में समयानुसार कार्यवाही की जाए। तालाबों के आवंटन की कार्यवाही भी समयानुसार की जाए।
🛑आईजीआरएस के निस्तारण में शिकायत कर्ता से फीडबैक भी लें अधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के मामलों के निस्तारण में बड़ी संख्या में आवेदक असंतुष्ट की फ़ीडबैक दे रहे है इसके लिये अधिकारी अपनी जिम्मेदारी तय करते यह सुनिश्चित कर ले कि मामलों की निस्तारण प्रक्रिया से आवेदक को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। अधिकारी स्थल पर जाकर स्थिति को देखकर निस्तारण की कार्यवाही करें।
🛑डीएम ने राजस्व वसूली में तेजी लाने के दिये निर्देश
कर-करेत्तर सम्बन्धी मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया और विभिन्न विभागों खनिज विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, तहसीलों में बकायेदारों, बैंक आदि सहित समस्त विभागों से कर वसूली के मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी व्यापार-कर सम्बन्धी मामलों की वसूली में विशेष ध्यान दे। नगर पालिका सहित अन्य देयकों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही मार्ग-कर देयक की वसूली प्राथमिकता के साथ की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित सभी बड़े बकायेदारों से राजस्व देयकों की वसूली कार्य को प्राथमिकता से संपादित करें। आबकारी, परिवहन, विधुत, खनन विभाग के अधिकारी लक्ष्य के सापेक्ष कर की प्राप्ति पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री इंद्रसेन, डिप्टी कलेक्टर केडी शर्मा, मधुमिता सिंह सहित सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार व सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-एस के सिंह (सावन कुमार सिंह)