बाराबंकी: 10 फ़रवरी। उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ में योजित रिट याचिका संख्या रिट-सी, 8509/2023 भारत राम बनाम उ०प्र०राज्य व अन्य में मा० उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक : 05.10.2023 के अनुपालन में आज दिनांक 10.02.2025 को लोक निर्माण विभाग/पुलिस / राजस्व टीम की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम सफदरगंज, परगना प्रतापगंज, तहसील नवाबगंज, बाराबंकी के जो०च०आ०पत्र 45 की खाता संख्या 7 की गाटा संख्या 552 क्षेत्रफल 0.379हे0, सड़क पक्की जो नान० जेड०ए० पर सड़क के किनारे अनाधिकृत निर्माण, कब्जा व अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही गयी। सड़क भूमि पर निर्मित 01 पक्का मकान पूर्ण, 09 पक्के मकान का आंशिक भाग व 03 झोपड़ी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर आर जगत साईं, एक्स एन पीडब्ल्यूडी दीपक चौधरी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अनुराग और तहसीलदार सदर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एस के सिंह