विकास खंड फतेहपुर में हमारा आँगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम आयोजित
बाराबंकी: 11 फरवरी। विकास खंड फतेहपुर के कंपोजिट स्कूल टीकापुर में बुनियादी साक्षरता हेतु लक्षित आयु वर्ग 3 से 8 वर्ष को निर्धारित अधिगम स्तरों की संप्राप्ति एवं पूर्व प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के अधिगम स्तरों की संप्राप्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जन जागरुकता के लिए हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आगमन पर मुख्य अतिथि का खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। वहीं स्काउड के बच्चों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। तदुपरांत मुख्य अतिथि विधायक कुर्सी, साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर श्रीमती आराधना अवस्थी द्वारा की गयी। आये हुए अतिथिगण का स्वागत संबोधन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कुर्सी, साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाया जाना आवश्यक है क्योंकि आज के ये नौनिहाल ही देश के भविष्य हैं। जब तक आने वाली पीढ़ी शतप्रतिशत शिक्षित नहीं होगी देश और समाज प्रगति नहीं कर सकता। विशिष्ट अतिथि संतोष कुमार देव पांडे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए सभी बालक और बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरुक होना होगा, तभी हमारा संकल्प पूर्ण होगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर, श्रीमती आराधना अवस्थी ने हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की रूपरेखा जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में प्रा 0वि0 बिशुनपुर, कंपोजिट विद्यालय टीकापुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा निपुण बच्चों को स्टेशनरी किट, प्रमाण पत्र और उनके अभिभावकों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दो अतिरिक्त कक्षा क़क्षों का शिलान्यास भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार एवं गोद भराई कार्यक्रम भी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा की गई। इसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों द्वारा लगायी गयी टी0एल0एम0 प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आराधना अवस्थी ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सहित सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउड मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर एआरपी प्रमोद कुमार, रामबदल मौर्य, रोहित कुमार, कमलेश वर्मा, डॉ राकेश सिंह जिलाध्यक्ष उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ, दिनेश मौर्य ब्लॉक मंत्री, अनवार अहमद जिला संगठन मंत्री, जय कुमार जिला मीडिया प्रभारी, सलाउद्दीन किरमानी ब्लॉक संरक्षक, आनंद कुमार ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर शिक्षक संघ, अरविंद कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, अशोक यादव ब्लॉक मंत्री, प्रवेश सिंह, विश्वजीत सिंह, पूर्णेश प्रताप सिंह, गुनित शर्मा, प्रमेन्द्र वर्मा, लवकुश वर्मा, रायबहादुर, सर्वेश कुमार, लीलावती, निधि मित्तल, रफत अंजुम, किरण रावत, समर फातिमा,सीता ,पूनम वर्मा, आलोक कुमार, विजय प्रताप सहित तमाम शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एस के सिंह