Barabanki News: आंगनबाड़ी केंद्रो पर अब बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाया जाएगा।

 

फतेहपुर बाराबंकी। आंगनबाड़ी केंद्रो पर अब बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाया जाएगा इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रो को खेल की किट दी जा रही है। इस किट में 20 प्रकार की सामग्री बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय इसरौली बिशनपुर फतेहपुर बाराबंकी में 19 आंगनवाड़ियों को किट प्रदान की गई। सीडीपीओ मैम श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि बच्चों की प्रथम पाठशाला आंगनबाड़ी केंद्र है। जहां उनका मानसिक विकास,बौद्धिक विकास, रचनात्मक विकास, शारीरिक एवं सामाजिक विकास व सर्वांगीण विकास हो सके। आंगनबाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी किट वितरण व उनके उपयोग के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विस्तृत जानकारी दी गई ।प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रो को टी.एल.एम किट में  जार, डॉक्टर किट किचन सेट, माचिस, टेंपो, जंम्बो बिट टंबलिंग, टावर, चम्मच, बटन, स्मार्ट बिल्डर, ग्रैफिंग डिजाइनर  फुटबॉल  स्टाकिंग, रोप्स, फार्म, कट आउट , सलवर पाइप, थर्ड चैलेंज, शेप्स साल्टर, आइस क्रीम स्टिक ग्लास लाइव टीम पेपर्स का वितरण किया गया मुख्य अतिथि के रूप में बी.ई.ओ मैम श्रीमती आराधना अवस्थी जी व सीडीपीओ मैम श्रीमती रंजना सिंह जी, सुपरवाइजर सुभाषिनी वर्मा जी ग्राम प्रधान श्री संजय कुमार वर्मा जी प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर देवेंद्र सिंह चाहर जी द्वारा गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बी.ई.ओ मैम व सीडीपीओ मैम के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर, फीता काट कर व रोली चंदन लगाकर किया गया। इस दौरान फतेहपुर विकासखंड के 19 आंगनवाड़ियां उपस्थिति रही।  जिसमें रीवा चपरी, बिलौली हजरतपुर, संदूपुर, बसरा, इसरौली, पकरियापुर आदि की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को टी .एल.एम वितरित किया गया। गांव से भारी संख्या में  माताएं व अभिभावक भी उपस्थित रहे। उक्त सामग्री की उपयोगिता के बारे में समझाया गया और बच्चे खेल कूद पर पढ़ाई कर सके। जिससे उनका विकास हो सके। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती लीलावती जी ने बताया कि सभी लोग जिम्मेदारी के साथ अपने बच्चों को समय से पढ़ने भेजें जिससे बच्चे ज्ञान हासिल कर सके आगे बढे। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से हिमांशु द्विवेदी जी द्वारा लाइवलीहुड कार्यक्रम के बारे में सभी को बताया गया।  मौके पर प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन से शकील अहमद, नीरज यादव जी, सदानंद राय जी, अनुज शुक्ला जी, राजन कुमार जी, रतना कश्यप जी, रजनी वर्मा जी, अजय कुमार जी, रजनीश यादव जी, आलोक मिश्रा जी, नैंसी जी व प्रथम के स्वयंसेवक के रुप में इकरा, नेहा ,रोली, नेहा जी उपस्थित रही।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह 

Popular posts
Barabanki News: सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र में गुमशुदा 19 वर्षीय युवक का फंदे से लटकता हुआ मिला शव
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को किया बरामद,आरोपी गिरफ्तार
चित्र
Barabanki news: थाना समाधान दिवस में मिले 3 प्रार्थना पत्रः एक का मौके पर निस्तारण, दो की जांच जारी; एसडीएम और थाना प्रभारी रहे मौजूद
चित्र
Barabanki News: अवैध हॉस्पिटल क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों के क्रम में संयुक्त टीम द्वारा की गई छापेमारी
चित्र