Barabanki News: मोबाइल नहीं दिला पाने पर 18 साल के छात्र ने दी जान:

बाराबंकी में खेत से लौटकर आम के बाग में लगाई फांसी, पिता ने कहा था- पैसे नहीं हैं


घुंघटेर: बाराबंकी में एक दर्दनाक घटना में 18 वर्षीय हाईस्कूल छात्र ने नया मोबाइल फोन न मिलने पर आत्महत्या कर ली। घुंघटेर कोतवाली क्षेत्र के नंदपुर मजरे पलिया गांव में हुई इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

घटना बृहस्पतिवार की सुबह की है, जब अमन बाजपेई अपने पिता मनीष बाजपेई के साथ खेत में सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान उसने पिता से नया मोबाइल फोन की मांग की। आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए पिता ने मोबाइल खरीदने में असमर्थता जताई। इससे नाराज होकर अमन घर लौट गया और घर से मात्र 200 मीटर दूर स्थित अपने ही आम के बाग में गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। घुंघटेर थाना प्रभारी निरीक्षक बेचू सिंह यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की मौत का कारण पिता द्वारा नया मोबाइल फोन न दिला पाना है। यह घटना समाज में बढ़ती मोबाइल फोन की लत और युवाओं में बढ़ती आत्मघाती प्रवृत्ति की ओर इशारा करती है।

रिपोर्ट-आशीष कुमार 

Popular posts
Barabanki News: सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र में गुमशुदा 19 वर्षीय युवक का फंदे से लटकता हुआ मिला शव
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को किया बरामद,आरोपी गिरफ्तार
चित्र
Barabanki news: थाना समाधान दिवस में मिले 3 प्रार्थना पत्रः एक का मौके पर निस्तारण, दो की जांच जारी; एसडीएम और थाना प्रभारी रहे मौजूद
चित्र
Barabanki News: अवैध हॉस्पिटल क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों के क्रम में संयुक्त टीम द्वारा की गई छापेमारी
चित्र