घुंघटेर। बाराबंकी के तहसील फतेहपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत घुंघटेर में पंचायत राज अधिकारी और तहसीलदार ने हार बाजार और अन्नपूर्णा भवन का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण ग्राम प्रधान हनुमान और सचिव को जल्द से जल्द हार बाजार के बाकी कार्य पूरे करने और बाजार को शीघ्र चालू करने के निर्देश देने के उद्देश्य से किया गया।
अन्नपूर्ण भवन की स्थिति में हो सुधार'
इस दौरान, ग्रामीणों और पंचायत सदस्यों की समस्याओं को भी सुना गया। पंचायत भवन घुंघटेर पर हुई इस बैठक में समस्याओं का समाधान निकालने के प्रयास किए गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि अन्नपूर्णा भवन की स्थिति में सुधार हो और ग्रामीणों को उनकी जरूरत के हिसाब से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
इस निरीक्षण का प्रमुख उद्देश्य हार बाजार और अन्नपूर्णा भवन के विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेना और गांव के विकास में तेजी लाना था। यह निरीक्षण जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया था, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान शीघ्र होने की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं जब इस संबंध में घुंघटेर ग्राम प्रधान हनुमान से बात की गई तो उन्होंने बताया की आज से दर दिन पहले जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेशानुसार पर आज मंगलवार को तहसीलदार ने मौके की जांच कर जल्द बाजार लगवाने की बात कही है।
रिपोर्ट-संदीप कुमार