Barabanki News: प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला योजना समिति की बैठक

बाराबंकी।  बाराबंकी 31 जनवरी 2025 शुक्रवार को राज्य मंत्री कारागार/ प्रभारी मंत्री बाराबंकी सुरेश राही की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिला योजना समिति 2024-25 की बैठक आहूत की गई। कलेक्ट्रेट परिसर आगमन पर प्रभारी मंत्री का जिलाधिकारी द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। लोकसभागार में राज्य मंत्री कारागार/ प्रभारी मंत्री सुरेश राही, एमएलसी अंगद सिंह, विधायक सदर(बाराबंकी) धर्मराज सिंह यादव, विधायक जैदपुर  गौरव कुमार रावत, श्रीमती शीला सिंह अध्यक्षा नगर पालिका परिषद नवाबगंज सहित सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा बैठक में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए बैठक प्रारम्भ की गयी। डीडीओ ने बैठक की कार्यवाही की शुरुआत की। डीडी एग्रीकल्चर द्वारा एग्रीकल्चर से सम्बंधित सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इसके उपरांत जिला गन्ना अधिकारी द्वारा गन्ना विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गयी। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण सहित निराश्रित पशुओं की गोशाला में की जा रही देखभाल सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही दुग्ध उत्पादन के विषय में और दुग्ध समितियों के विषय में अवगत कराया गया। इसके उपरांत वन विभाग, डीसी एनआरएलएम और परियोजना निदेशक द्वारा अपने विभाग की योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी गई। स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनने वाले शौचालयों व बहुउद्देश्यीय पंचायत भवनों के निर्माण सम्बन्धी जानकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई। नल कूप विभाग, सिंचाई विभाग, सहित लोकनिर्माण विभाग की योजनाओं की प्रगति सम्बंधी जानकारी दी गई। इसके बाद महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना(मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, मल्टी सेक्टोरियल डेवलपमेन्ट प्लान के अन्तर्गत नगरीय पेयजल योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यान्वयन सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन चर्चा की गई। बैठक के दौरान माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा यह भी कहा कि उनके द्वारा सम्बन्धित विभाग को भेजे जा रहे पत्रों के सम्बंध में विभाग द्वारा कृत कार्यवाही से जरूर अवगत कराया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर गति लाने की आवश्यकता है। प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने बैठक के अंत में सम्बोधित करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजना की जानकारी माननीय सदस्यगणों दी जाए। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों की जनहित से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाए। जनता ने जनप्रतिनिधियों को चुना है और जनता के प्रति सबकी जवाबदेही है। कोई भी योजना सरकार की आती है तो बराबर की सबकी भागीदारी होनी चाहिए। जनता की समस्याओं का अधिकारी त्वरित समाधान करें। जनहित के कार्यों के लिये दिए जा रहे पत्रों पर कार्य हुआ है या नहीं हुआ इसका जवाब जनप्रतिनिधियों को जरूर दिया जाए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी सहित जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-एस के सिंह (सावन कुमार सिंह)