Barabanki News: बाराबंकी में वन विभाग का एक्शनः आम के पेड़ काटने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई, केस दर्ज

 


घूंघटेर बाराबंकी: बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध लकड़ी दुलान के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम सैंदर गांव चूलिहापुरवा में एक व्यक्ति से अपनी निजी भूमि से आम का पेड़ काटकर अवैध रूप से लकड़ी का दुलान करने का मामला सामने आया है। वन विभाग की जांच में पाया गया कि आरोपी मिश्रीलाल पुत्र छबीले ने बिना अनुमति के यह कार्य किया। विभाग ने उत्तर प्रदेश इमारती लकड़ी के वन एवं अन्य वन उपज अभिवहन नियमावली 1978 की धारा 3 और 28 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई में डिप्टी सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, बीट प्रभारी कौशल सिंह और शिवकुमार की टीम शामिल थी। देवा रेंज के क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह ने पुष्टि की है कि मामले की जांच के बाद अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई क्षेत्र के अन्य ठेकेदारों के लिए एक सख्त संदेश है कि वन संपदा का अवैध दोहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

रिपोर्ट-आशीष कुमार