Barabanki News: अपर जिलाधिकारी व आरटीओ ने किया शुभारम्भ, दिलाई शपथ


सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला बनाकर आमजन को किया गया जागरुक

हेलमेट, सिग्नल, जेब्रा लाइन की आकृति बनाकर छात्र-छात्राओ ने दिया सुरक्षा का संदेश

घर पर बच्चे कर रहे इंतजार, सावधानीपूर्वक चलाएं वाहन : विश्वजीत प्रताप सिंह

बाराबंकी। परिवहन विभाग द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर के0डी सिंह बाबू स्टेडियम मे मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुये मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी इंन्द्रसेन ने सड़क सुरक्षा के पालन किये जाने को लेकर शपथ दिलाई। कार्यक्रम से पूर्व राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, जुमीलुरर्हमान किदवई गर्ल्स इण्टर कालेज, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज, सिटी इण्टर कालेज, जवाहर लाल मेमोरियल पी0जी कालेज, मुंशी रघुनंदन प्रसाद सरदार पटेल महाविद्यालय, ममता महाविद्यालय, साई इण्टर कालेज, पायनियर इंटर कालेज, पायनियर हाई स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, रामसेवक इण्टर कालेज, रानी लक्ष्मी बाई इंण्टर कालेज, इरम इंटर कालेज, बेसिक शिक्षा विद्यालय के लगभग 4000 छात्र-छात्राओं द्वारा हेलमेट, संकेतह चिन्ह, नो पार्किग, नो एल्कोहल, नो हार्न, टैªफिक सिग्नल, जेब्रा क्रासिंग की आकृति का बनाकर सड़क सुरक्षा के नियमो के पालन करने की अपील की। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने कहा आमजन यातायात नियमों के बारे में जाने व उसका पालन करें। दोपहिया वाहन धारक हेलमेट, चार पहिया वाहन धारक सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि सम्भागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या विश्वजीत प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओ को कविता के माध्यम से सम्बोधित करते हुये कहा कि सुरक्षित सफर सुरक्षित प्रदेश, हवा के झोंके से बुझी मोमबत्ती तो दोबारा जल जाएगी, पर सड़क पर जरा सी लापरवाही में गई जान वापस नहीं आएगी का संदेश देते हुये जागरुक किया। तथा सदैव नियमो का पालन करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम मे एआरटीओ प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने मुख्य अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि को बूके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ0पी त्रिपाठी, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक बलवन्त सिंह यादव, यातायात प्रभारी रामयतन यादव, प्रधानाचार्या डा0पूनम सिंह, प्रधानाचार्य राधेश्याम, वी0पी सिंह, अंजु रानी, ज्योति द्विवेदी, रेड़क्रास सोसाइटी अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ताा अंगद वर्मा, स्काउट गाईड मास्टर राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी, ऋतु अग्निहोत्री, शैलजा गुप्ता, धर्मेन्द्र पाण्डेय, तौहीद खान, राजन सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-एस के सिंह (सावन कुमार)