Barabanki News: डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई नगर निकाय के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

बाराबंकी। 10 जनवरी। शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में नगर निकायों के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी  सत्येंद्र कुमार ने नगर पालिका नवाबगंज व जिले की 13 नगर पंचायतों के विकास कार्यों, सड़क, नाली, जलापूर्ति, पार्क, टैक्सी स्टैंड, व स्कूलों के कायाकल्प के कार्यों की अद्यावधि समीक्षा करते हुए निर्धारित समय में सभी अवशेष कार्यो को शीघ्रता के साथ पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी कार्य का जितना समय निर्धारित है उससे अधिक समय लगाने वाले व कार्यो के प्रति लापरवाह ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाई जाए। इसके उपरांत कार्य न पूरा करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा क्रय किये जाने वाले समान, स्ट्रीट लाइटें, वाटर कूलर व मोबाइल टॉयलेट आदि सहित जो भी समान क्रय किया जाए उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाए। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़े को एकत्र करने व उसके निस्तारण के लिये डम्पिंगयार्ड आदि स्थानों की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए साथ ही कूड़े का डोर-टू-डोर कलेक्शन कराया जाए। मत्स्य पालन व अन्य कार्यों हेतु तालाबों की नीलामी सुनिश्चित कराई जाए। नगरपालिका औऱ नगर पंचायतों में साफ-सफाई  का विशेष ध्यान रखें। बैठक में एडीएम इन्द्रसेन, डिप्टी कलेक्टर मधुमिता सिंह, एसडीएम फतेहपुर राजेश विश्कर्मा, ईओ नगर पालिका नवाबगंज सहित समस्त नगर पंचायतों के ईओ व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-एस के सिंह (सावन कुमार सिंह)