Barabanki News: स्मार्ट बने-सुरक्षा चुने के संकल्प के साथ प्रभारी मंत्री ने किया सड़क सुरक्षा माह का समापन

 


उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशास्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

बाराबंकी। सड़क हादसो को रोकने के लिये चलाये जा रहे 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह अन्तर्गत परिवहन विभाग के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार मे प्रशास्ति पत्र वितरण एंव समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी मंत्री/कारागार मंत्री सुरेश राही एंव जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बूके एंव स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कारागार मंत्री राही ने जागरुक करते हुये कहा कि सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को सर्वप्रथम अपनी जिम्मेदारी को समझकर चलना होगा। ताकि इनसे कोई लोग हताहत न हो। किसी की जान एक छोटी सी लापरवाही से जा सकती है। सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हमें स्वयं करना होगा। हेलमेट-सीटबेल्ट पहनने को अपनी आदत मे बनायें। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जीवन अनमोल है। इसे बचाना आवश्यक है इसके लिए सड़क सुरक्षा आम लोगों के लिए अनिवार्य है। तमाम नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि गलत ढंग से सड़कों पर चलने वाले लोगों को जागरूक करें ताकि उनकी जीवन रक्षा हो सके। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कारागार मंत्री द्वारा ‘सड़क पर वाहन चलाने से पहलें सभी सुरक्षा सम्बधी बातो का ध्यान रख सड़क व यातायात नियमों का हमेशा पालन करुगा’ की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी ने किया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक ओ0पी त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सडक सुरक्षा माध्यमिक शिक्षा नोड़ल अधिकारी डा0 पूनम सिंह, आशीष पाठक, जीआईसी प्रधानाचार्य राधेश्याम धीमान, डा0 जगन्नाथ वर्मा, यातायात प्रभारी रामयतन, वीरेन्द्र कुमार, रेड़ क्रास से शैलेन्द्र प्रताप सिंह, तौहीद खान, सरदार परमजीत सिंह सलूजा, श्याम यादव, अंजू रानी, ऋतु अग्निहोत्री, ऋषि टण्ड़न, शिवम शर्मा, चन्द्रभान सिंह, उमेश चन्द्र, पंकज वर्मा, रवि बाला, अनिल सिंह आदि को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट-एस के सिंह (सावन कुमार सिंह)