उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक जमीनी विवाद के कारण मारपीट में रमेश पुत्र खुशीराम की मौत हो गई। यह घटना थाना घुघंटेर के अंतर्गत गोपालपुर गांव में हुई। रमेश पुत्र खुशीराम की भैंस उनके चचेरे भाई संतोष कुमार के दरवाजे चली गई इसके लिए संतोष कुमार व उनकी पत्नी गाली देने लगे गाली देने का विरोध किया तो संतोष कुमार व उनकी पत्नी व अन्य साथी मिलकर मारपीट करने लगे देखते ही देखते रमेश पुत्र खुशीराम के सर पर काफी चोट लगने से मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े इसकी सूचना परिजनो को मिली तो उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था, यह इलाज करीब 10 दिनों से चल रहा था आज शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने मुकदमा दर्ज कर संतोष कुमार पुत्र छोटेलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और रेनू पत्नी संतोष कुमार और पवन पुत्र सहज राम और लक्ष्मी यादव पुत्र ईश्वरदिन इन आरोपियों की तलाश जारी है। थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
रमेश पुत्र खुशीराम के तीन छोटे बच्चे हैं - विवेक उम्र(18), आशीष उम्र (13), और अदित्य उम्र (9)। उनके परिवार के लिए यह एक बड़ा सदमा है।
रिपोर्ट-संदीप कुमार