Barabanki News: जनपद में 76वें गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन: डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण

बाराबंकी। 26 जनवरी। रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण किया, ततपश्चात राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद जिलाधिकारी ने भारतीय संविधान के संकल्प को पढ़ा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोकसभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम जनता की तन्मयता से सेवा करें उसकी समस्याओं का निराकरण करें। सरकार द्वारा जो भी योजनाएं लागू की जा रही है उन सभी योजनाओं से आमजनमानस लाभान्वित हो सके। इस गणतंत्र दिवस पर हम सब मिलकर आज तीन संकल्प ले और इसको आत्मसात करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। पहला संकल्प यह कि हम जहाँ पर बैठते है उस कार्यालय और परिसर को अपने घर की तरह स्वच्छ और व्यवस्थित रखेंगे और एक अच्छे माहौल में काम करेंगे। दूसरा संकल्प, जो भी फरियादी अपनी समस्या लेकर आते है उनके प्रति संवेदनशील रहे, उनसे आत्मीयता से बात करें, उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण का प्रयास करें जिससे सुदूर ग्रामीण अंचलों से आने वाले फरियादियों को तारीख पर तारीख की समस्याओं से निजात मिल सके। और तीसरा संकल्प कि हम अपने कार्य को औऱ बेहतर कैसे कर सकते है इसके लिये हम अपने कर्तव्य व दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सबसे महत्वपूर्ण कार्य कलेक्ट्रेट के होते है। पुराने समय की व्यवस्थाओं को पुनर्जीवित करते हुए कार्यो में उन व्यवस्थाओं का भी सहारा ले, अच्छे से रजिस्टर बनाना अभिलेखों का ठीक से रखरखाव, आदि व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री इन्द्रसेन सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-एस के सिंह 

Popular posts
Barabanki News: सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र में गुमशुदा 19 वर्षीय युवक का फंदे से लटकता हुआ मिला शव
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र
Barabanki news: थाना समाधान दिवस में मिले 3 प्रार्थना पत्रः एक का मौके पर निस्तारण, दो की जांच जारी; एसडीएम और थाना प्रभारी रहे मौजूद
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को किया बरामद,आरोपी गिरफ्तार
चित्र
Barabanki News: बड्डूपुर में मार्फिन तस्कर धराः लखनऊ के युवक से 80 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, एनडीपीएस एक्ट में जेल
चित्र