Barabanki News: वन विभाग की लापरवाही का खुलासाः 20 की जगह 25 पेड़ काटे, वन दरोगा और ठेकेदार की मिलीभगत; कोई कार्रवाई नहीं

घुंघटेर-बाराबंकी: बाराबंकी के थाना घूंघटेर क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से हरे आम के पेड़ों का अवैध कटान का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत सैंदर गांव चूलिहापुरवा में वन विभाग से मिले 20 पेड़ों के परमिट का दुरुपयोग करते हुए ठेकेदार ने क्षेत्रीय वन दरोगा सुभाष चंद्र श्रीवास्तव की मदद से 25 पेड़ों की अवैध कटाई कर दी।

जब इस मामले में वन दरोगा से पूछताछ की गई, तो उन्होंने स्वीकार किया कि परमिट से अधिक पेड़ों की कटाई हुई है और ठेकेदार पर जुर्माना लगाने की बात कही। हालांकि, अभी तक न तो कोई कार्रवाई की गई है और न ही जुर्माना लगाया गया है।

यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत छिलगवां में भी हरे आम के पेड़ों का अवैध कटान हुआ था। वन विभाग ने उस मामले में भी कार्रवाई का दावा किया था।

देवा रेंज के क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। लेकिन वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार वन संपदा को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: सीतापुर अटरिया थाना क्षेत्र में गुमशुदा 19 वर्षीय युवक का फंदे से लटकता हुआ मिला शव
चित्र
Sitapur news: सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े हत्याः बाइक से गिराकर की अंधाधुंध फायरिंग, सीने और कंधे में लगीं गोलियां
चित्र
Barabanki news: थाना समाधान दिवस में मिले 3 प्रार्थना पत्रः एक का मौके पर निस्तारण, दो की जांच जारी; एसडीएम और थाना प्रभारी रहे मौजूद
चित्र
Barabanki News: घुंघटेर पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को किया बरामद,आरोपी गिरफ्तार
चित्र
Barabanki News: बड्डूपुर में मार्फिन तस्कर धराः लखनऊ के युवक से 80 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद, एनडीपीएस एक्ट में जेल
चित्र