प्रयागराज, महाकुंभ: प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए।
आप को बता दें की अफसरों के मुताबिक, प्रयागराज महाकुंभ में गीता प्रेस की रसोई में शाम 4 बजकर 10 मिनट पर छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। इसके बाद 2 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां भेजी गई थीं, जिन्होंने आग पर एक घंटे में (शाम 5 बजे) काबू पाया। एक संन्यासी के एक लाख रुपए के नोट भी जल गए। मेला सीएफओ (चीफ फायर ऑफिसर) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग से करीब 500 लोगों को बचाया गया है।
मौके पर पहुंचे सीएम, बोले-होगी पूरी मदद, पीएम को भी दी जानकारी
जिस वक्त यह दुर्घटना हुई, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शहर में ही थे। वह मौनी अमावस्या की तैयारियों का जायजा लेने पहुुंचे थे। अफसरों ने सूचना दी तो वह कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नंद गोपाल गुप्त नंदी, राकेश सचान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां वह गीता प्रेस के कृष्ण कुमार खेमका से मिले और ढ़ाढस बंधाया। साथ ही पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। हालांकि भीड़ अधिक होने के चलते वह कुछ ही मिनट रहने के बाद वापस चले गए। इससे पहले उन्होंने फोन पर बात कर घटना के साथ राहत और बचाव कार्यों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी।बताया जा रहा है कि टीमों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। कोई हताहत नहीं हुआ है। स्थिति नियंत्रण में है। उधर सीएम के जाने के कुछ देर बाद नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने भी पहुंचकर राहत कार्य का जायजा लिया और अफसरों को दिशा-निर्देश दिए।
फायर ऑपरेशन के लिए तैनात है AWT, 50 फायर फाइटिंग पोस्ट
महाकुंभ नगरी में फायर ऑपरेशंस के लिए एडवांस्ड फीचर वाले 4 आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर (LWT) तैनात की गई हैं। इनमें वीडियो-थर्मल इमेजिनिंग जैसा एडवांस सिस्टम है। इसका इस्तेमाल बहुमंजिली और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है। LWT 35 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझा सकती है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं।
रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह/आशीष कुमार