लखनऊ: परिवहन मंत्री द्वारा आगामी महाकुंभ के दृष्टिगत प्राइवेट बसों के सुगम, सुरक्षित व सफल संचालन के दृष्टिगत प्रत्येक जनपद में प्राइवेट बसों हेतु एक अस्थायी बस अडडा बनायें जाने के निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में आज दिनांक 30.12.2024 को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्मृति उपवन, आशियाना को बसों प्राइवेट के बस अडडे के रूप में अस्थायी रूप में तैयाार किये जाने के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कम से कम 100 बेड वाले रैन बिसेरा को उक्त स्थान पर तैयार किये जाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा आगामी कुंभ में यात्रियों की सुरक्षा व सुगम यातायात के दृष्टिगत स्मृति उपवन पर सचल शौचालय व एक एम्बुलेन्स की व्यवस्था किये जाने हेतु जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही निर्देश दिए कि अस्थाई रैन बसेरे के आस पास लखनऊ के प्रसिद्ध खान पान के स्टाल भी लगवाना सुनिश्चित किए जाए। उक्त के साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर भी अतिरिक्त अस्थाई रैन बसेरों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए।
उक्त के साथ ही निर्देश दिए गए की प्रयागराज और अयोध्या रूट के सभी पेट्रोल पम्प स्वामियों को निर्देशित किया जाए के उनके यहां जो शौचालय है उनको तत्काल अपग्रेड करना सुनिश्चित किया जाए कि उसमें मूलभूत सुविधाएं जैसे साफ शौचालय, वाशबेसिन और पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध रहे। साथ ही निर्देश दिया कि सभी पेट्रोल पम्प संचालक शौचालयों में एक एक सफाई कर्मी की ड्यूटी लगाते हुए इसकी सूचना मोबाईल नंबर सहित उपलब्ध कराए और वॉशरूम/शौचालय आदि की फोटो वीडियो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराए।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती शुभी सिंह, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज, आर टी ओ, ए आर टी ओ, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-एस के सिंह