सिविल कोर्ट में चल रहा मुकदमा
सिविल कोर्ट में चल रहा मुकदमा
पीड़ित ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि जमीनी विवाद से परेशान है। मामले का मुकदमा सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपी मुकदमा वापस लेने के लिए आए दिन गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हैं। थाने में कई बार सूचना दिया, लेकिन पुलिस कुछ सुनने को तैयार नहीं है।
मेडिकल जांच के बाद पुलिस ले गई हजरतगंज थाना हजरतगंज इंस्पेक्टर का कहना है कि रऊफ (75) बाराबंकी के घुघटेर बंदेला के रहने वाले हैं। गुरुवार को 12 बजे जीपीओ के पास पहुंचे। यहां उसने शरीर में पेट्रोल डाल लिया। फिर कार्रवाई की मांग करते हुए मचिस निकाल लिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिस बुजुर्ग की तरफ दौड़े और उसे बचा लिए। मेडिकल जांच के बाद हजरतगंज थाने लाया गया है। संबंधित अधिकारियों और थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं घुंघटेर थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने बताया कि बुजुर्ग ने घर के सामने बजरंग की पत्नी कमला से करीब 15 वर्ष पूर्व जमीन खरीदी थी। बजरंग व उनकी पत्नी दोनों की मौत हो चुकी है। जमीन पर बजरंग का पुत्र काबिज है। जमीन को लेकर दोनों पक्षों का मामला बाराबंकी न्यायालय में चल रहा है। बुजुर्ग के पास से लखनऊ में तलाशी के दौरान ज्वलनशील पदार्थ मिला था। सूचना प्राप्त होने पर बुजुर्ग को लाकर 151 में चालान किया गया है।
रिपोर्ट-आशीष कुमार