फतेहपुर बाराबंकी। कस्बे में प्लास्टिक उन्मूलन अभियान के तहत एसडीएम और नगर पंचायत कर्मचारियों ने कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान तीन किलो पॉलीथीन जब्त करने के साथ ही चार हजार रुपए का जुर्माना दुकानदारों पर किया गया।
शुक्रवार शाम एसडीएम राजेश कुमार विश्वकर्मा ने कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सट्टी बाजार में संतोष गुप्ता, मुंशीगंज में माता प्रसाद और मस्तान रोड पर मुन्नालाल की दुकानों पर छापेमारी की गई, जहां से करीब तीन किलो पॉलीथीन बरामद हुई। एसडीएम के आदेश पर इन दुकानदारों से चार हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।
एसडीएम विश्वकर्मा ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ अभियान जारी है और इसी क्रम में दुकानों पर छापेमारी की गई है।
रिपोर्ट-आशीष कुमार