कोठी पुलिस की लोग कर रहे है सराहना
बाराबंकी। कोठी कोतवाली क्षेत्र के कैसर गंज स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा में चोरी के मामले का पर्दाफाश करने में कोठी पुलिस ने सफलता हासिल की है।स्वाट व सर्विलांस टीम की मदद से कोठी पुलिस ने चोरी में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।आरोपितों के पास से बैंक से चोरी की गई रूपये गिनने की मशीन,जमा पर्ची,तमंचा कारतूस सहित,पायल,सब्बल सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है।दो लोगों ने ही वारदात को अंजाम दिया था।बीते आठ नवम्बर की रात कैसर गंज स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा में सेंध काटकर भीतर दाखिल होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।पुलिस की पूछताछ में
अभियुक्त रोहित व दीपक ने बताया कि चोरी करने से पहले रेकी कर सेंध काटने के स्थान आदि को चिन्हित किया।अभियुक्त रोहित द्वारा बैंक के अंदर जाकर कैश काउंटर को खंगाला।नकदी न मिलने पर नोट गिनने की मशीन सहित अन्य सामानो को चोरी कर लिया।शाखा प्रबंधक की शिकायत पर कोठी पुलिस केस दर्जकर मामले की पड़ताल में जुट गई।उसके बाद कोठी कोतवाली पुलिस के अलावा इस मामले में स्वाट व सर्विलांस की टीम को भी जांच में लगाया।इसके बाद संदिग्ध मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाकर पुलिस आरोपितों को ट्रेस करने में सफल हो गई।अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डाक्टर अखिलेश नारायण सिंह व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ आलोक पाठक ने गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बैंक में चोरी के मामले में रोहित कोरी पुत्र जगन्नाथ कोरी व दीपक पुत्र राम चंदर निवासी ग्राम संसारा थाना हैदरगढ़ कोठी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।दोनों आरोपित पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुके हैं।आरोपितों के पास बैंक से चोरी की गई नोट गिनने की मशीन,जमा पर्ची,तमंचा व कारतूस,पायल,सब्बल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए दोनों चोर के भाई पहले से जेल में बंद है। जिनमे रोहित के ऊपर करीब 15 मुकदमे दर्ज है।आरोपितों को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह,सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार यादव, स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह,सहित वरिष्ठ उप निरीक्षक शिव सागर तिवारी,उप निरीक्षक फिरोज खां,विशेष कुमार कुरील,ध्रुवराज,बलि करन,इमरान अली,दिनेश यादव,दिलीप प्रजापति,नवनीत तिवारी,राहुल कुमार सहित आदि शामिल थे।अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह व क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक सहित अन्य ने कोठी पुलिस की सराहना की है।
रिपोर्ट-अरविंद मौर्या