घुंघटेर। जनपद बाराबंकी के थाना घुघंटेर में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाने में चल रहे नए निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और थाने में मौजूद मंदिर की मरम्मत के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान 6 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 4 का मौके पर ही निस्तारण किया गया और 2 प्रार्थना पत्र की जांच चल रही है।
इस थाना समाधान दिवस में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया और जनता की समस्याओं का समाधान करने में सहयोग किया। यह थाना समाधान दिवस जनपद बाराबंकी के थाना घुघंटेर में आयोजित किया गया था, जिसमें जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भाग लिया और जनता की समस्याओं का समाधान किया।
इस तरह के आयोजन से जनता की समस्याओं का समाधान होता है और प्रशासन की जवाबदेही भी बढ़ती है। इससे जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ता है।
रिपोर्ट-संदीप कुमार