Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर


बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के थाना मसौली समीप पेट्रोल पंप के सामने बड़ा हादसा होते होते टला।प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ागांव निवासी सिराज मोहम्मद,रोज की तरह अपना बैटरी ऑटो लेकर बाराबंकी की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आ रही।UP 40AR4142 कार चालक ने बिना इंडिगेटर दिए अपनी कार अचानक से मोड़ दी जिससे बैटरीऑटो कार से जा टकराया। और सिराज मोहम्मद का बैटरीऑटो बेकाबू होकर पलट गया। जिसके कारण सिराज मोहम्मद को अंदरुनी गंभीर चोटे आई हैं। और दायां पैर भी टूट गया है। अब एक सवाल यह भी उठ रहा है कि कार ड्राइवर ने सिराज मोहम्मद की कोई हाल खबर तक नहीं ली और ना ही सिराज मोहम्मद के इलाज वा नुकसान की भरपाई करने का जिम्मा लिया। क्या हाईवे पर चलने वाले छोटे वाहनों के लिए नियम बना है। बड़े-बड़े वाहनों के लिए कोई नियम नहीं है। हाई स्पीड में चलने वाले वाहनों पर भी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। कुछ वाहनों के ड्राइवर बिना आगे पीछे देखें अपनी गाड़ी मोड़ देते हैं। जिसके कारण भी बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। हाईवे हो या कस्बे के अंदर हो कुछ चालक अपने मनमानी तरीके से वाहन को चलाते हैं। अपनी जान को तो जोखिम में डालते ही हैं। और राह पर चलने वाले लोगों के लिए भी समस्या खड़ी करते हैं। दिन-ब-दिन हादसे होने के यही सब कारण होते हैं।

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र
Barabanki News: घुघंटेर अटहरा मन्दिर में श्रीमद् भागवत कथा का सातवें दिवस का अन्तिम दिन के साथ भव्य भंडारे का अयोजन किया गया
चित्र