Barabanki News: शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले में विद्यालयों का सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया

शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले में विद्यालयों का सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा जिले के 85 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, इस दौरान 29 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।

बाराबंकी। जिलाधिकारी महोदय के आदेश के अनुपालन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जिले में सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सन्तोष कुमार देव पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक द्वारा प्रातः 9.00 बजे एक-एक विद्यालय में प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर फोटो ग्रुप पर उपलब्ध कराने के साथ ही अन्य विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जाने के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में समस्त अधिकारियों द्वारा प्रार्थना सभा में सम्मिलित होते हुए फोटोग्राफ ग्रुप पर प्रेषित की गयी। निरीक्षण के लिए 11 खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही जिला समन्वयक पी0एम0 पोषण डॉ0 पीयूष कुमार, जिला समन्वयक एमआईएस श्री पुनीत कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा श्रीमती सुधा जायसवाल, ईएमआईएस इंचार्ज श्री पंकज कुमार वर्मा, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्री पुनीत मणि त्रिपाठी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रीमती विनीता मिश्रा, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता श्री नन्दन पाण्डेय, सहायक अभियंता श्री विश्वजीत राय आदि द्वारा कुल 85 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, जिसमें कुल 4 प्रधानाध्यापक, 8 सहायक अध्यापक, 13 शिक्षामित्र, 3 अनुदेशक सहित 29 अभिकर्मी अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड बनीकोडर में 1 सहायक अध्यापक, 3 शिक्षामित्र , 1 प्रधानाध्यापक, बंकी में 3 शिक्षामित्र, दरियाबाद में 2 शिक्षा मित्र, देवा में 1 सहायक अध्यापक, विकास खण्ड फतेहपुर में 1 सहायक अध्यापक, 1 शिक्षा मित्र एवं 2 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,  विकास खण्ड हैदरगढ़ में 1 प्रधानाध्यापक, 1 सहायक अध्यापक, 1 शिक्षामित्र, विकास खण्ड मसौली में 2 प्रधानाध्यापक, 2 सहायक अध्यापक, 2 शिक्षा मित्र, विकास खण्ड निन्दूरा में 1 सहायक अध्यापक, विकास खण्ड सिद्धौर में 1 सहायक अध्यापक, 1 शिक्षामित्र, 3 अनुदेशक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिन पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

रिपोर्ट-एस के सिंह