घुंघटेर। बाराबंकी के तहसील फतेहपुर क्षेत्र में इन दिनों प्रशासन की मेहरबानी से खनन का काम जोरों पर हो रहा है। देर शाम 6:30 बजे खनन की सूचना मिलने पर निजी समाचार पत्र के पत्रकार ने खनन का फोटो वीडियो बनाया जिससे खनन माफिया बौखला गए बौखलाए खनन माफिया के छोटे भाई पंकज ने पत्रकार को फोन कर पत्रकार के साथ गाली गलौज की।
आप को बताते चलें की थाना घुंघटेर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगतरा गांव गढ़ी में रॉयल्टी से काम हो रहा है। आज कई दिनों से हो रहे खनन की सूचना पर पत्रकार द्वारा देर शाम 6:30 बजे खनन का वीडियो बनाया गया था वीडियो बनाने को लेके खनन माफिया बौखला गए और पत्रकार को फोन कर गाली देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। आप को बता दें की मिट्टी की रॉयल्टी बना कर मिट्टी को अलग अलग साइड स्थलों पर बिक्री की जा रही है। खनन इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खनन की रॉयल्टी है। मिट्टी खोदने का समय सुबह 6 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक है। खनन माफिया नियम कानून को ताख़ पर रखकर दो दिन से काम कर रहे है। बुधवार की शाम को 7 बजे तक खनन किया गया था और साथ ही बृहस्पतिवार की शाम को 6:30 बजे तक खनन माफिया बेखौफ खनन कर रहे थे। न तो इनको शासन का खौफ है और न ही प्रशाशन का शाम को हो रहे खनन की कवरेज करने गए पत्रकार को अपने आप को खनन माफिया का छोटा भाई बताने वाले पंकज ने वीडियो बनाने पर पत्रकार के साथ फोन कर की गाली गलौज। अवैध रूप से हो रहे खनन की जानकारी फतेहपुर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा को बुधवार को दी गई थी। अब देखना यह है की इन खनन माफियों पर क्या होती है कार्यवाही
रिपोर्ट-आशीष कुमार