Barabanki News: मिट्टी भरे डंपरों से माह भर में फिर बदहाल होती हुईं सड़कें,

(रास्तों पर धूल उड़ाता डंफर)

घुंघटेर बाराबंकी। ओवरलोड मिट्टी भरे डंपर सड़कों को बदहाल बना रहे हैं। इसके चलते माह भर पहले ही बनी कई सड़के उधड़ कर फिर से क्षतिग्रस्त होने को हैं, शिकायत के बाद भी प्रशासनिक टीम इन ओवरलोड डंपरों के संचालन पर रोक नहीं लगा पा रही है। इसके चलते ही अटहरा निगोहां मार्ग पर ओवरलोड डंपरों ने एक माह पहले बनी नई सड़क को पूरी तरह ध्वस्त करने में लगे है। सड़क पर फैली मिट़्टी से उड़ता धूल का गुबार लोगों का आवागमन दुश्वार बना रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते घुंघटेर थाना क्षेत्र के सिंगतरा गांव गढ़ी में बेखौफ तरह से मिट्टी का खनन हो रहा है यह मिट्टी शहर स्थित अलग-अलग साइड स्थलों तक पहुंचाई जा रही है मिट्टी भरे ओवरलोड डंपर अटहरा के पास से कुर्सी रोड होकर निकलते हैं। इस कारण ओवरलोड डंपरों के कारण यहां कि सड़कें क्षतिग्रस्त होने की आशंका हैं 
(नई बनी सड़क पर फर्राटा भरते डंफर)

अटहरा गांव निवासी कारोबारी लुचुरी,जमील व सुमित ने बताया कि दिन भर उड़ती धूल से दुकानदारी भी चौपट हो रही है। घर के सामने दिन भर में कई बार पानी का छिड़काव करना पड़ता है। डंफरों में मिट्टी लादकर उसे न तो ढका जा रहा है। और न ही मिट्टी लदे डंफर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिससे रोड पर चलते राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना भी करना पड़ता है शिकायत के बाद भी अधिकारी इस पर रोकथाम लगाने को लेकर उदासीन बने हैं। वहीं जब इस संबंध में उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा से बात की गई तो उन्होंने ने बताया की थाना प्रभारी घुंघटेर को सूचना दे कर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट-आशीष कुमार