Barabanki News: थाना घुघंटेर के थाना प्रभारी चार्ज लेते ही पत्रकार व प्रधान के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने को लेकर महत्वपूर्ण मीटिंग की

घुंघटेर बाराबंकी। पूरा मामला जनपद बाराबंकी के थाना घुघंटेर में थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने पत्रकार और प्रधान के साथ एक महत्वपूर्ण मीटिंग की। इस मीटिंग में क्षेत्र की सुरक्षा और विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने प्रधान के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास किया। मीटिंग में थाना प्रभारी ने प्रधानों से कमरों के विषय में भी बात की, ताकि जिस चौराहे पर कैमरा ना होने के कारण से दुर्घटना और चोरी की जानकारी मिल सके । प्रधान ने बताया कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान करने के लिए हमसे जो बन सकेगा वह सहयोग करेंगे। यह मीटिंग क्षेत्र की सुरक्षा और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। थाना प्रभारी और प्रधान के बीच इस तरह की मीटिंग से क्षेत्र की समस्याओं का समाधान निकालने में मदद मिल सकती है।

रिपोर्ट-संदीप कुमार