घुंघटेर बाराबंकी। वन विभाग ने अवैध नीम के पेड़ काटने वालों और बेचने वाले के खिलाफ थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। यह मामला जनपद बाराबंकी के थाना घूघंटेर के अंतर्गत महोलिया गांव निवासी बाग मलिक धर्मू पिता परागी के खेत में पांच नीम के पेड़ लगे थे बाग मलिकने ठेकेदार मुलायम पिता पैरु को बेंच दिया था ठेकेदार ने बिना परमिशन के पांच नीम के पेड़ को काट लिया इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के दरोगा प्रशांत कुमार सिंह बीट प्रभारी कौशल कुमार सिंह राजकुमार सिंह ने मौके पर जाकर देखा कि सभी पेड़ काट दिए गए हैं। जब किसान से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्होंने पेड़ ठेकेदार को बेच दिए था वन विभाग से कहा कि तुमको जो करना हो कर लो वन विभाग के वन दरोगा प्रशांत कुमार सिंह बीट प्रभारी कौशल कुमार सिंह राजकुमार सिंह ने थाने में जाकर बाग मलिक वा ठेकेदार के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया वन विभाग ने दबंग ठेकेदार और किसान के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। यह खबर वन विभाग की सक्रियता और अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
रिपोर्ट-संदीप कुमार