बाराबंकी। बाराबंकी में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां पर पुलिस ने तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। और पुलिस ने उनके पास से 750 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।पकड़े गए अवैध स्मैक की कीमत लगभग 75 लाख रुपए है।
मामला जनपद के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के कोटवा सड़क कस्बे का है। जहां पर रामसनेही घाट की पुलिस टीम ने एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर तीन महिलाओं मीना पत्नी जयप्रकाश पाठक उर्फ किन्नी पाठक रोशनी पत्नी शिवम पाठक और शिवानी पुत्री जयप्रकाश पाठक को पुलिस ने आज उनके घर से गिरफ्तार किया। जिनके पास से 750 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 75 लाख रुपए है। बरामद की और साथ ही साथ लगभग 5 हजार रुपए की नकदी भी पुलिस ने बरामद की है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि जय प्रकाश पाठक का पूरा परिवार पहले से ही तस्करी के अवैध कारोबार में लिप्त रहा है। और वर्तमान समय में जयप्रकाश दो पुत्रों समेत जेल में है कोर्ट द्वारा इनको सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही साथ अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ और नाम सामने आए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है ।और कुछ और नाम की जांच चल रही है जल्द ही पुलिस इनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही करेगी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी निरीक्षक विजय सिंह सिरोही उप निरीक्षक आदित्य पाल महिला उप निरीक्षक मानसी देवी हेड कांस्टेबल अतुल सुरेश चंद कांस्टेबल बालेंद्र यादव मनीष कुमार सोनू आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट-आशीष कुमार