घुंघटेर बाराबंकी। आप को बताते चलें बाराबंकी के थाना घूघंटेर के अंतर्गत गांव अइम्बा में वन माफिया ने बिना अनुमति के पांच हरे भरे पेड़ काट दिए गए। इन पेड़ों में एक आम का पेड़, एक शीशम का पेड़, दो गूलर के पेड़ और एक सागवान का पेड़ शामिल हैं।
यह पेड़ ठेकेदार मुन्ना ने बिना परमिट और अनुमति के कटवा दिए। इस मामले में क्षेत्रीयवन दरोगा सुभाष चंद्र श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्रवाई की जा रही है¹।
अब यह देखना है कि वन विभाग के वन दरोगा सुभाष चंद्र श्रीवास्तव अवैधरूप से काटे गए पांच पेड़ों का जुर्माना करते हैं या ठेकेदार को बचाकर मोटी रकम बैठने का काम करते हैं
यह मामला पर्यावरण और कानून-व्यवस्था के लिए चिंताजनक है। वन माफिया की इस गतिविधि के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं जब इस संबंध में देवा वन रेंज क्षेत्राधिकारी मयंक से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में आया है मामले। की जांच कर ठेकेदार पर उचित कार्यवाही की जाएगी
रिपोर्ट-संदीप कुमार