Barabanki News: शासन के निर्देशानुसार 113 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशाला का किया गया आयोजन



बाराबंकी। शासन के निर्देशानुसार आज दिनांक 06.12.2024 को जनपद बाराबंकी की 113 ग्राम पंचायतों में दो दिवसीय ग्राम पंचायतस्तरीय रबी गोष्ठी / किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रीय कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान पाठशाला में कृष कों को कृषि  विभाग के क्षेत्रीय तकनीकी कार्मिकों के साथ ही न्याय पंचायत के चयनित मास्टर ट्रेनर द्वारा भी निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ ही व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। 

विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत चंदनपुर में आयोजित किसान पाठशाला में उप कृषि  निदेशक, बाराबंकी श्रवण कुमार द्वारा  भी प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर  सहायक विकास अधिकारी, रामनगर, बाराबंकी डॉ दलबीर सिंह, प्राविधिक सहायक, ग्रुप सी एवं कृषि सखी के साथ लगभग 50 क्षेत्रीय कृषक भी उपस्थित रहे। श्री श्रवण कुमार द्वारा किसान भाइयों को रबी फसलों की बुवाई एवं आई0पी0एम0 विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मिलेट्स फसलों के उत्पादन एवं उसके द्वारा निमिर्त होने वाले विभिन्न उत्पादों एवं भविष्य  में मिलेट्स की सम्भावनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। उप कृषि  निदेशक, बाराबंकी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में जीवनशैली सम्बन्धी बीमारियों से बचाव हेतु मिलेट्स फसलों एवं उत्पादों का विशेष  महत्व है।

कृषि  विभाग के अन्य जनपदस्तरीय अधिकारियों एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी, कृषि, बाराबंकी द्वारा भी विभिन्न विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में आयोजित किसान पाठशालाओं में उपस्थित रहकर किसान भाइयों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दो दिवसीय ग्राम पंचायतस्तरीय रबी गोष्ठी / किसान पाठशाला का आयोजन जनपद की कुल 667 ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। जनपद में किसान पाठशालाओं का आयोजन 31.12.2024 तक किया जायेगा। अतः किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभान्वित हों।

रिपोर्ट-एस के सिंह