(घुंघटेर) जनपद बाराबंकी के थाना घुघंटेर के अंतर्गत डंडे तुला देव स्थान पर छठ पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी शिवकुमार मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लेते नजर आए।
डंडे तुला देवस्थान पर छठ पूजा का आयोजन किया गया थाना प्रभारी शिवकुमार मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लेते नजर आए छठ पूजा के अवसर पर स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूजा के दौरान सूर्य देव और छठी माई की पूजा की गई। थाना प्रभारी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया डंडे तुला देवस्थान पर छठ पूजा की धूम। छठ पूजा, डंडे तुला देवस्थान, थाना घुघंटेर, बाराबंकी
रिपोर्ट-संदीप कुमार