Barabanki News: ग्राम पंचायत अटहरा में विधायक निधि से लगी स्ट्रीट लाइट

 


ब्लॉक निंदूरा के ग्राम पंचायत अटहरा चौराहे पर स्थित सत्ती माता मंदिर के पास रविवार को विधायक निधि द्वारा लगाई गई स्ट्रीट लाइट.

बाराबंकी जनपद के: थाना घुंघटेर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अटहरा चौराहे पर स्थानीय नई बाजार चौराहा स्थित माता सत्ती देवी मंदिर के पास में रविवार को विधायक निधि से हाईमास्ट स्ट्रीट लाइट लगाई गई। भाजपा कार्यकर्ता विपलेश चंद्र पाण्डेय व बूथ अध्यक्ष दिवाकर साहु ने बताया कि विधानसभा 266 के बीजेपी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने अपने निधि से इसे स्वीकृत किया था। ग्राम पंचायत अटहरा मंदिर मां सत्ती देवी मे हाईमास्ट लाइट लगाई गई है। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता विपलेश चंद्र पाण्डेय, वा बूथ अध्यक्ष दिवाकर साहु, साथ ही ग्राम वासी अभय बाजपाई, सुनील रावत,प्रेम चंद्र रावत, अवधेश अवस्थी, वंश श्रीवास्तव, मनोज रावत, सुमित गोस्वामी, राज कुमार रावत,आशीष गौतम, सुनील गौतम,रामकिशोर, प्यारे लाल कनोजिया, निखिल, आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-आशीष कुमार