Barabanki News: देवा मेले का डीएम की पत्नी ने किया शुभारंभः


देवा मेले का डीएम की पत्नी ने किया शुभारंभः देश-विदेश से पहुंचते हैं जायरीन, जो रब है वही राम का संदेश देता है बाराबंकी का देवा मेला

देवां बाराबंकी: बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा की पत्नी डॉक्टर सुप्रिया ने देवा के शेख मोहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया। जो रब है वही राम का संदेश देने वाले प्रसिद्द सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के वालिद सैय्यद कुर्बान अली शाह की याद में लगने वाले देवा मेला का भव्य उद्घाटन आज बड़ी ही धूमधाम से हुआ।

बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा की पत्नी डॉक्टर सुप्रिया ने देवा के शेख मोहम्मद हसन गेट पर फीता काटकर मेले का औपचारिक शुभारंभ किया। प्रेम-सद्भाव और धार्मिक सौहार्द का इतिहास समेटे देवा मेला पिता के प्रति सम्मान का प्रतीक है। यह प्रसिद्द मेला पिछले लगभग 100 सालों से अनवरत लगता चला आ रहा है। इस मेले के दौरान देश विदेश से लाखों जायरीन आकर यहां की पवित्र दरगाह पर चादर चढ़ा कर माथा टेकते हैं।

 वहीं बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा ने बताया कि इस ऐतिहासिक मेले के शुभारंभ पर सभी आने वाले श्रद्धालुओं और मेले में आने वाले व्यापारियों को शुभकामनाएं देता हूं। वहीं साथ ही जिलाधिकारी ने बताया की इस लगने वाले मेले से दूर दराज से आए सभी व्यापारियों को काफी लाभ भी होगा। और सभी को रोज गार भी मिलेगा। और लोग दूर दराज से मेला देखने भी आयेंगे।

 भारी पुलिस बल किया गया है तैनात

यह मेला अपनी बुलंदियों को छुए इसकी आशा करता हूं। वहीं बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह मेला ऐतिहासिक होता है। सैकड़ों सालों से लगने वाले इस मेले में सुरक्षा और यातायात संबंधी पूरे इंतजाम किए गए हैं। किसी प्रकार की कोई परेशानी न आने पाए इसके लिए भारी पुलिसबल की व्यवस्था की गई है।

रिपोर्ट-आशीष कुमार