Barabanki News:सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा राजस्व विभाग की लापरवाही

सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा राजस्व विभाग की लापरवाही।


घुंघटेर बाराबंकी: थाना घुघंटेर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करुवा में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। कमलेश कुमार, छोटेलाल, रामस्वरूप, मुन्नीलाल और मोतीलाल नामक व्यक्तियों ने कथित तौर पर इस जमीन पर कब्जा कर लिया है।

यह मामला सरकारी जमीनों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठाता है, खासकर जब राजस्व विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सरकार के आदेश के बावजूद अवैध कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होना यह दर्शाता है कि प्रशासनिक स्तर पर कुछ गड़बड़ी हो सकती है।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत 1076 पर दर्ज कराई है, जिससे यह मामला और अधिक गंभीर हो जाता है। अब देखना यह है कि राजस्व विभाग और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं और सरकारी जमीन की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करते हैं।

सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा, राजस्व विभाग की लापरवाही

जनपद बाराबंकी के थाना घुघंटेर के अंतर्गत ग्राम पंचायत करुवा में सरकारी स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। राजस्व विभाग की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे सरकारी जमीन की सुरक्षा खतरे में है।

वहीं जब इस संबंध में फतेहपुर उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा से बात करने का प्रयास किया गया तो उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

रिपोर्ट-संदीप कुमार