Barabanki News: छुट्टा सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, गंभीर हालत में भेजा लखनऊ के निजी अस्पताल



छुट्टा सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, गंभीर हालत में भेजा लखनऊ के निजी अस्पताल

बुजुर्ग शाम घर से किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे। तभी गांव में ही एक सांड़ ने उन पर हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनकर मौके पर काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बुजुर्ग को सांड के हमले से बचाया

घुंघटेर बाराबंकी: छुट्टा पशुओं के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। 12 अक्टूबर की शाम कोतवाली घुंघटेर क्षेत्र के तीर्थ स्थल डांडेतुला धाम के पास  में एक बुजुर्ग पर सांड ने हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन बुजुर्ग को इलाज के लिए लखनऊ के निजी अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कोतवाली घुंघटेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाजीपुर के अंतर्गत तीर्थ स्थल डांडेतुला धाम पर निवासी 70 वर्षीय निर्मल मौर्या 12 अक्टूबर की शाम घर से किसी काम के सिलसिले में जा रहे थे। तभी गांव में ही एक सांड़ ने उन पर हमला बोल दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बुजुर्ग की चीख-पुकार सुनकर मौके पर काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बुजुर्ग को सांड के हमले से बचाया।

सांड के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग को आनन-फानन परिजन इलाज के लिए लखनऊ के अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने निर्मल मौर्या की हालत गंभीर बताई है।

वहीं ग्राम पंचायत हाजीपुर के ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद से इसी संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया की आज मेरे पास कोई भी पशु विभाग की एक्सपर्ट टीम नही है। अब सवाल यह उठता है की बेकाबू छुट्टा सांड यदि इसी बीच किसी दूसरे व्यक्ति को अपना शिकार बनाता है तो कौन होगा इसका जिम्मेदार ग्राम प्रधान,या ग्राम विकास अधिकारी, या फिर पशु विभाग टीम

रिपोर्ट-आशीष कुमार