Barabanki News: कंपोजिट विद्यालय घुंघटेर में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

 


 निंदुरा बाराबंकी। विकासखंड निंदुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घुंघटेर स्थित कंपोजिट विद्यालय घुंघटेर के प्रांगण में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हनुमान, प्रधान प्रतिनिधि मतीन खान वा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलमा पाण्डे ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बच्चों ने देशभक्ति गीतों को सुनाया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलमा पाण्डे ने विद्यार्थियों के सामने गांधी जी के विचारों को प्रस्तुत किया गया। विधार्थियो ने गांधी जयंती पर अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं रसोईया वा घुंघटेर ग्राम प्रधान हनुमान, प्रधान प्रतिनिधि मतीन खान घुंघटेर पूर्व प्रधान मुन्ना खां आदि लोग उपस्थिति रही है।

रिपोर्ट-आशीष कुमार