Barabanki News: सड़क पर पशुओं का डेरा, चलना दुश्वार

 

निंदुरा बाराबंकी। रोड पर आवारा मवेशी आने-जाने वालें के लिए मुसीबत बन गए हैं। ये हमला कर लोगों को घायल कर देते हैं। इनकी संख्या दिन प्रतिदिन गावों में बढ़ती जा रही है। इनकी मौजूदगी गली मोहल्लों से लेकर प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर बनी रहती है। इनके खौफ से राहगीर परेशान हैं। ग्राम पंचायतों में बने गौशाला रस्मअदायगी करके इनको पकड़ने का अभियान चला रहा है। लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है। गांव मुख्य मार्गों में आवारा पशुओं का आतंक फैला हुआ है। यह किस कदर लोगों को परेशान कर रहे हैं। इसकी हकीकत बाराबंकी टाइम्स न्यूज़ की टीम ने शुक्रवार को देखी। करीब चार बजे ग्राम बजगहनी गांव रामनगर के पास आवारा पशु काफी संख्या में खड़े हुए थे। उधर से गुजर रहे लोग इनसे बचकर निकल रहे थे। पड़ोस में ही दुकान लगा रक्खे दादा जी डंडा लेकर बैठे थे। उन्होंने बताया, अगर डंडा न रखे तो यह पूरा सामान ही नष्ट कर देंगे। आप वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं को मार्ग में खड़े आवारा पशुओं से आने जाने वालों को कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत में गौशाला केवल दिखावे के लिए इनको पकड़ने का अभियान चलाता है। यह भी कुछ एक दो मवेशी पकड़कर गौशाला भेज दिए जाते है। इनके खिलाफ सख्त अभियान न चलाए जाने से इनका आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।

रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र
Barabanki News: रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण
चित्र