Barabanki News: कुएं में गिरे बैल को वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

कुएं में गिरे बैल को वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

 


निंदुरा बाराबंकी। बुधवार को देवां रेंज के अंतर्गत पिलहटी हैदराबाद इलाके के एक सूखे कुएं में बैल गिर गया। बैल गिरने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बैल को कुएं से बाहर निकाला।

ग्राम पंचायत पिलहटी हैदराबाद आरक्षित वन क्षेत्र में स्थित पुराने कुएं में अचानक एक बैल गिर गया। बैल की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। लेकिन गहराई अधिक होने के कारण बैल को निकालना आसान नहीं था। सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से बैल को सकुशल बाहर निकाला। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी मयंक सिंह, वन दरोगा प्रशांत कुमार,बीट प्रभारी कौशल सिंह, तथा वन कर्मी बबलू कुमार, सूरज कुमार, पप्पू यादव,  आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-आशीष कुमार