Barabanki News: करंट लगने से भैंस की हुई मौत

 

➡️निंदूरा बाराबंकी। पिंडसवां गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से एक पशु की मौत हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में दूसरी भैंस और व्यक्ति बच गये। पशुपालक ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा कर मुआवजे की मांग की है। घुंघटेर के पिडसावा निवासी गुड्डू यादव सोमवार को घर से अपने पशुओं को चराने के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में गांव के बाहर खुले मैदान के रखे ट्रांसफार्मर के पास लगी घास को एक भैंस चरने लगी। इस दौरान करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। जबकि दूसरी भैंस को झटका लगा तो दूर भाग गई। पशुपालक का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है। भैंस को दस दिन पहले ही अस्सी हजार रुपए की खरीद कर लाया था। पशुपालक ने स्थानीय थाने में बिजली की लापरवाही की शिकायत देकर उचित मुआवजे की मांग की है।

➡️पहले भी कई मवेशियों की हो चुकी है मौत

ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जमीन में रखा हुआ है। उसके आसपास बारिश से घास उग आई है अक्सर मवेशी घास चरने के दौरान उसकी चपेट में आने से मौत के गाल समा जाते हैं। इससे पहले भी करीब आधा दर्जन छुट्टा पशुओं की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।

➡️ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते पांच वर्षों से ट्रांसफार्मर खुले मैदान पर जमीन पर रखा है। बारिश में अक्सर करंट आस-पास फैल जाता है। जिसमें अब तक आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है। जिसके चलते स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत उपकेंद्र अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन बावजूद इसके जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

➡️किसान को मिलेगा मुआवजा

कुर्सी विद्युत उपकेंद्र जेई विकास शुक्ला ने बताया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर को स्टैंड बनाकर उस पर रखवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस किसान के पशु की मौत हुई है उसे विभाग द्वारा मुआवजा दिलाया जाएगा।

➡️रिपोर्ट-आशीष कुमार

Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र
Barabanki News: रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण
चित्र