पुलिस ने बताया कि फरियादी भानु प्रताप पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम गिरंट मजरे धौरहरा थाना घुंघटेर:
ने थाने में आकर बताया कि मेरे घर की महिलाएं अपने खेत में लगे पेड़ों को हटवाने गई थी तभी विपक्षी चंद्र शेखर वा राम लखन पुत्र सत्रोहन वा लवलेश आदि लोग आ गए और गाली गलौज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो डंडे से मारपीट की। मारपीट में रुचि गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं दूसरे पक्ष से फरियादी चंद्र शेखर पुत्र सत्रोहन निवासी गिरंट मजरे धौरहरा थाना घुंघटेर:
ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि राकेश पुत्र रामासरे निवासी गिरंट मजरे धौरहरा थाना घुंघटेर ने तीन दिन पहले जो हुए फैसले पर कायम नही रहते हुए आज लगभग दस अन्य अज्ञात लोगों को बुला कर खेत में लगे लगभग 20 पेड़ उखाड़ने की फिराक में थे वा मार पीट करने की मंशा भी थी जब मेरे द्वारा पेड़ न उखाड़ने को मना किया तो गालियां देते हुए लाठी डंडों से मारपीट की । पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
रिपोर्ट-आशीष कुमार