Barabanki News: सड़क चौड़ीकरण के लिए जेसीबी से मिट्टी खोदते समय पेड़ गिरने से बाइक सवार दो युवक चपेट में आ गए, गंभीर रूप से घायल


बाइक सवार युवकों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां पर एक युवक की मौत हो गई।

निंदूरा (बाराबंकी) इन दिनों लखनऊ -महमूदाबाद मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सोमवार को रीवा सीवा के निकट ठेकेदार द्वारा सड़क के किनारे के चौड़ीकरण के लिए जेसीबी से मिट्टी की खोदाई कराई जा रही थी।मिट्टी खोदते समय सड़क किनारे लगा एक पेड़ अचानक बीच रोड़ पर गिर गया।पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आए दो बाइक सवार लखनऊ के थाना महिंगवा निवासी गुड्डू 40 वर्ष व शिव विशाल 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गुड्डू की मौत हो गई।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पेड़ गिरने से चपेट में आए बाइक सवार दो युवकों में एक युवक की मौत हो गई है। परिजनों द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गई है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-आशीष कुमार