निंदूरा (बाराबंकी)तीन दिन पहले लापता हुए युवक का शव शुक्रवार को शारदा नहर के पोखन्नी रेगूलेटर में मिला। एसडीआरएफ की टीम दो दिन से नहर में तलाश कर रही थी। गुरुवार को युवक का शव रेगुलेटर में फंसा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बड्डूपुर थाना क्षेत्र के भगौली निवासी उमाकांत 35 वर्ष 31 जुलाई की सुबह घर से खेत देखने के लिए बताकर निकला था। लेकिन दोपहर तक घर नहीं पहुंचा।घर न पहुंचने पर परिवारजन और रिश्तेदार चिंतित हो गए।दूसरे दिन खोजबीन के दौरान युवक की चप्पलें भगौली स्थित शारदा नहर की पटरी पर पुल के पास चप्पलें मिली। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से गायब युवक को तलाशने के लिए शारदा नहर मे अभियान चलाया। घंटो प्रयास के बावजूद कोई कामयाबी नहीं मिल सकी।शुक्रवार को तीसरे दिन युवक का शव शारदा के पोखन्नी रेगूलेटर में फंसा हुआ मिला।एसडीआरएफ टीम ने शव को बाहर निकाला। परिजनों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।भगौली चौकी इंचार्ज राहुल शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष कुमार