पैर फिसलने से तालाब में गिरी युवती, डूबने से हुई मौत

 पैर फिसलने से तालाब में गिरी युवती, डूबने से हुई मौत


निंदूरा (बाराबंकी) लघुशंका के लिए देर रात उठी युवती तालाब में डूब गई।सुबह युवती को न देख परिजनों ने उसकी तलाश की। युवती का शव घर के पास तालाब में मिला।


घुंघटेर थाना क्षेत्र के बिठोखर गांव निवासी राजेश मौर्य की 19 वर्षीय पुत्री काजल मौर्य बुधवार रात लघुशंका के लिए उठी थी।नींद में होने के चलते उसका पैर फिसला और वह घर के बाहर स्थित तालाब में चली गई।भोर परिजन युवती को बिस्तर पर न देख तलाश शुरू की। तलाश के दौरान युवती के चपल तालाब में उतराते देख अनहोनी की आशंका हुई।परिजनों ने स्थानीय गोता खोर की मदद से युवती को तालाब में तलाश शुरू की ।करीब एक घंटे कड़ी मेहनत के बाद गोताखोर ने युवती का शव तालाब से बरामद किया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने कहा कि युवती की तालाब में डुबने से मौत हुई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।