टिकैतनगर/बाराबंकी
बाराबंकी न्यूज़: टिकैतनगर थाना क्षेत्र मे सोनिक पुर निवासी पत्रकार अजय कुमार चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है।पत्रकार अजय चौधरी के परिजनों ने आज देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गाँव पहुंचने पर अंतिम संस्कार के बाद कोतवाली टिकैतनगर पहुँच कर हत्या की आशंका जताई है।मृतक पत्रकार के पिता बरसाती लाल ने तहरीर मे बताया कि बीती रात अजय कुमार चौधरी रात्रि करीब 10:बजे घर से बाहर जाते वक्त यह बोलकर गया था कि अभी वह कुछ समय बाद वापस लौट आयेगा परन्तु देर रात तक वापस नही लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरु की लेकिन अजय का कहीं कोई सुराग नही मिला सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों ने बताया कि अजय का शव गांव के बाहर झील के किनारे पेंड से लटक रहा है।जानकारी मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।जब मृतक के परिजन मौके पर ग्रामीणों संग पहुंचे तो देखा अजय का शव संदिग्ध परिस्थितियों मे पेड मे फांसी के फंदे से लटक रहा था 22 वर्षीय बेटे का शव देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।मृतक के पिता ने अज्ञात लोगो के विरूद्ध लिखित तहरीर देकर हत्या कर शव को आत्महत्या मे तब्दील करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की मांग की है।इस घटना से क्षेत्रीय पत्रकारों मे शोक की लहर है।एप्जा पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने पत्रकार अजय कुमार चौधरी के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया व हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।मामले मे टिकैतनगर अतिरिक्त कोतवाल केके सिंह ने प्रकरण की हर ऐंगल से जांच कर हत्यारों को ढूंढ निकालने का भरोसा दिलाते हुए मृतक के परिजनों को कानून पर भरोसा रखने की बात कही।
ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी टाइम्स न्यूज़