Barabanki news: डीएम व एसएसपी ने शिकायत सुनी, 145 में से 7 का हुआ निस्तारण

 
फतेहपुर-बाराबंकी

बाराबंकी, फतेहपुर। तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता डीएम व एसएसपी ने की। इस दौरान फरियादियों से 145 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 7 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।

शनिवार को तहसील सभा कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीएम सतेंद्र कुमार व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने की। दोनों अधिकारियों द्वारा क्षेत्र से आए फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना गया।

जिसमें राजस्व विभाग 83 पुलिस विभाग 21 विकास विभाग 17 विद्युत विभाग 18 नगर निकाय 04 जल निगम 01 कृषि विभाग 01 डूडे 01 कुल 145 शिकायतें प्राप्त हुईं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग से संबंधित 7 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया गया। बाकी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए।

दोनों अधिकारियों ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण जल्द से जल्द हो जाना चाहिए। सभी अधिकारी व कर्मचारी प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी कार्य में शिथिलता बरतने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ शीघ्र ही विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान रल्ला पल्ली जगत साईं ज्वाइन मजिस्ड्रेड/ उपजिलाधिकारी फतेहपुर, प्राची त्रिपाठी तहसीलदार फतेहपुर , सीओ फतेहपुर डॉ० बीनू  सिंह, रामराज द्विवेदी नायब  तहसीलदार कुर्सी, अभिषेक कुमार नायब तहसीलदार फतेहपुर, विशुनपुर एवं समस्त राजस्व निरीक्षकों के साथ अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

रिपोर्टर ए आर खान


Popular posts
Barabanki News: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना घूघंटेर में थाना समाधान दिवस
चित्र
Barabanki News: मसौली थाना के समीप पेट्रोल पंप पर हुआ हादसा ,ऑटो चालक को कार चालक ने मारी टक्कर ऑटो ड्राइवर का टूटा पैर
चित्र
Barabanki News: पुलिस ने तीन महिला तस्करों को किया गिरफ्तार, 75 लाख की अवैध स्मैक समेत नकदी बरामद
चित्र
Barabanki News: प्रतिबंधित पॉलीथीन रखे तीन दुकानदारों का हुआ चालानः फतेहपुर में एसडीएम ने छापेमारी कर लगाया चार हजार का जुर्माना
चित्र
Barabanki News: रतन पाल सिंह सुमन महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का किया गया निरीक्षण
चित्र